बरेली, जनवरी 9 -- बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का 12 जनवरी तक आयोजन कर रहा है। इसमें बरेली के 23 वर्षीय रुद्रांश सक्सेना का चयन हुआ है। ग्रीनपार्क कॉलोनी निवासी रुद्रांश, सचिन सक्सेना के पुत्र हैं। माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित ऑनलाइन क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद रुद्रांश ने राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित प्रस्तुति में टॉप 3 में स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्हें विकसित भारत चैलेंज की उत्तर प्रदेश टीम में शामिल किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट के बाद रुद्रांश अब नई दिल्ली पहुंचे हैं जहां वे "भारत की सॉफ्ट पावर" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...