बहराइच, मई 31 -- रुपईडीहा, संवाददाता। रुपईडीहा में सीमांचल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। तीसरे दिन खेल बड़ा रोमांचकारी रहा। यंग राकर्स ने जय सूर्या इलेवन को करारी मात दी। इस टीम के खिलाड़ी बंटी ने 39 गेंदों में 166 रनों की विशाल पारी खेली। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। पहला मैच टाइगर इलेवन मिहींपुरवा व नानपारा वारियर्स के बीच खेला गया। मिहींपुरवा के खिलाड़ी अमन यादव 48, रजत चंद ठाकुर 28 व आशीष के 22 रनों की मदद से टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानपारा वारियर्स की टीम 92 रन ही बना सकी और मैच एक रन से हार गई। मिहींपुरवा के अमन यादव को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच यंग राकर्स व जय सूर्या इलेवन के बीच खेला गया। यंग राकर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की। बल...