गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद। अल्फा क्रिकेट मैदान में चल रहे प्रदीप श्रीवास्तव मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार को यंग फ्रेंड्स क्लब और वेंकटेश्वर अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। यंग फ्रेंड्स क्लब ने 158 रन से जीत हासिल की। यंग फ्रेंड्स क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। टीम से लव्य ने नाबाद 84, विवेक चौहान ने 46 और अयक्ष ने 38 रन बनाए। दूसरी टीम से भूपेंद्र और अंकित मीणा ने तीन-तीन विकेट, अंकुर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी ने 26.5 ओवर में 88 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। आर्यन कपूर ने सबसे अधिक 44 रन का योगदान दिया। यंग फ्रेंड्स से गेंदबाजी में करण शर्मा ने पांच और करण ने तीन विकेट लिए। करण शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्...