रामपुर, अक्टूबर 10 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में एचआर रॉयल कमेटी द्वारा आयोजित डाक्टर भीमराव अंबेडकर आल इंडिया टूर्नामेंट के मैच में गुरुवार को यंगमैन क्लब टांडा ने नगीना की टीम को 4-1 के गोल के अंतर हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच के पहले ही हाफ के पंद्रहवें मिनट में नगीना के ज़ुबैर ने पहला गोल कर बढ़त के साथ पहला हाफ पूरा किया। दूसरे हाफ में यंगमैन क्लब ने खेल में तेजी से आक्रमण शुरू किए और पलटवार करते हुए चालीसवें मिनट में यंगमैन की जानिब से आकिब ने पहला गोल किया। छियालिस वें मिनट में उसामा ने दूसरा गोल किया। पचास वें मिनट में आकिब ने एक बार फिर अपना दूसरा व टीम की जानिब से तीन गोल तथा 58 वें मिनट में अमान ने चौथा गोल किया और इस तरह से यह मैच यंगमैन क्लब ने 4-1 के अंतर से जीत लिया। मैच रेफरी राहत अली, लाइन मैन.सगीर गुड्डू...