छपरा, नवम्बर 4 -- मढ़ौरा/ तरैया, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मढ़ौरा के मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त की। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित किया। डीएम अमन समीर ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, गश्ती दलों की तैनाती, और रात्रि पेट्रोलिंग को और अधिक सघन किया गया है...