छपरा, दिसम्बर 11 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव के दौरान अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान को सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस बार के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने में बेहतर भूमिका निभाने और चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारित रखने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई आदि में उत्कृष्ट योगदान के लिए सोनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सम्मान मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि इस सम्मान से उनका उत्साह और बढ़ा है और आने वाले दिनों में वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक उत्साह के ...