छपरा, फरवरी 21 -- मढ़ौरा। प्रखंड के जलालपुर निवासी पहली महिला कॉमर्शियल पायलट बनी ताईबा अफरोज के घर उन्हें बधाई देने पहुंचे जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने कहा कि मढ़ौरा की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में किसी अन्य जगहों की तुलना में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों को उड़ान भरने से रोकने की बजाय उनके पंखों को आसमान में उड़ने के लिए खोलना चाहिए ताकि हमारी बेटियां जमीन के साथ-साथ फलक पर भी अपनी पहचान बना सके। उन्होंने कहा कि तैयबा अफरोज ने विषम परिस्थितियों में अपने कड़ी मेहनत और काबिलियत के बल पर कॉमर्शियल पायलट बनने का जो मुकाम हासिल किया है उसे पर मढ़ौरा ही नहीं पूरे सारण जिले को गर्व है। जिला अध्यक्ष ने बेटियों को शिक्षा दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है और समाज को बेटे और बेटि...