जौनपुर, मई 1 -- मडियाहूं। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें आधी फोटो डॉक्टर भीमराव आंबेडकर व आधी फोटो अखिलेश यादव के चेहरे की है। इस बात से नाराज भाजपा मछलीशहर जिले के कार्यकर्ता काफी गुस्से में है। मछलीशहर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष मडियाहूं राजेश जायसवाल समेत भारी संख्या में भाजपा के लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली। सरकारी अस्पताल के सामने आंबेडकर तिराहे से जन आक्रोस रैली निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए भगत सिंह तिराहे पर आकर समाप्त हुई । भाजपाइयों ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया। डॉ.अजय सिंह ने अखिलेश के इस कृत्य को दलित विरोधी बताते हुए निंदा किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर दलित समाज को शायद अखिलेश यही बत...