मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के मड़वापाकर गांव में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जल गए। अगलगी की सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की टीम गांव में पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक अर्जुन राय, अनिल राय, मुनील राय, महेंद्र राय, सोनेलाल राय, मुन्ना राय, सुरेंद्र राय, संजीत राय, हरेंद्र राय, अजय कुमार आदि का घर जल चुका था। स्थानीय समाजसेवी रंजेश कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी में 16 घर जलने का अनुमान है। स्थानीय स्तर पर राहत व बचाव कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...