मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को तीन युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। उनकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मालिकाना बगही निवासी सुनील सहनी, कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी संजय महतो व करजा थाना क्षेत्र के आरिजपुर निवासी डबलू यादव के रूप में हुई। तीनों नशे की हालत में मड़वन चौक के समीप लड़खरते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसआई हीरालाल सिंह के बयान पर करजा थाने में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद केस दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...