मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मड़वन। प्रखंड क्षेत्र में 20 घंटे से बिजली गुल है। उपभोक्ता नगेंद्र गिरि, शैलेश कुमार गुड्डू, सौरभ कुमार, रमेश कुमार, रजनीश कुमार, गणेश महतो, विकास कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं छोटे-मोटे कल कारखाने बंद है। इन्वर्टर भी डाउन हो गया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं करते। अगर यही स्थिति रही तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इधर, कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि संचरण लाइन में खराबी थी, जिसे दुरुस्त कर बिजली चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...