मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मड़वन। प्रखंड के कालाजार प्रभावित सात राजस्व गांवों में शुक्रवार को एसपी पाउडर छिड़काव का शुभारंभ किया गया। सीएचसी पदाधिकारी डॉ. मोनालिसा ने कर्मियों को मड़वन भोज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि कालाजार उन्मूलन के लिए एसपी पाउडर का छिड़काव कुल 60 दिनों में दो टीमों द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...