मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के जियन खुर्द गांव में रविवार को सुअर चराने गई चार बच्चियां लापता हो गई। सूचना पर करजा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बबली कुमारी (12), मनीषा कुमारी (10), छोटी कुमारी (10) और रीता कुमारी (12) सुबह करीब आठ बजे सुअर चराने के लिए रौतिनिया इलाके में गई थी। शाम तक घर नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की गई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजन और ग्रामीण आसपास के जंगल और गांवों में खोजबीन कर रहे हैं। इधर, थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मुखिया विकास कुमार सिंह ने मामले की सूचना दी है। पुलिस खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...