मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मड़वन, एक संवाददाता। भटौना पंचायत में सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन 551 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। भटौना मध्य विद्यालय परिसर से निकली यात्रा शिव मंदिर परिसर पहुंची। आचार्य अशोक कुमार झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याएं कलश में जलबोझी की। उसके बाद कन्याएं पुनः विद्यालय परिसर पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गई। रास्ते में मां दुर्गा के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला पार्षद कुंदन सिंह, मुखिया शिवपूजन सहनी, भाजपा नेता राकेश कुमार गुप्ता, रोशन गुप्ता, मुकेश सिंह, दीपू कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...