आजमगढ़, जून 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव में रविवार की रात को मड़ई में सो रहे मजदूर के उपर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिससे करंट से झुलस कर मौत हो गयी। जांच पड़ताल के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करिया गोपालपुर गांव निवासी 54 वर्षीय मन्नू बनवासी पुत्र मंगरू बनवासी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि रविवार की रात को वह अपने रिहायशी मड़ई में सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी उमा देवी और बच्चे मड़ई के बाहर सो रहे थे। रात में करीब एक बजे तेज गरज के साथ बारिश होने लगी। मड़ई के बाहर सो रही पत्नी ने पति को बुलाया। जब पति बाहर नहीं आए तो उमा उन्हें जगाने के लिए मड़ई के अंदर गयी। मड़ई के उपर से होकर गया बिजली का तार टूट कर मन्नू बनवासी के उपर गिरा हुआ था। वह शोर मचा...