सहारनपुर, सितम्बर 5 -- जाहरवीर गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर हवन के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान म्हाड़ी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद और निशान अर्पित किया। नगर में ढ़ोल नगाड़ो के साथ सुसज्जित जाहरवीर गोगा जी महाराज की प्रतीक छड़ी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई जानखेड़ा रोड पर मेला परिसर स्थित जाहरवीर गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां उक्त छड़ी को तीन दिन के लिए स्थापित किया गया। इस दौरान म्हाड़ी परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शिवचरण भगत, जय भगवान, कर्ण सैनी, देवेंद्र सैनी, सूर्य देव, गोपाल, बबलू, हिमांशु, सोनू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...