गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। वार्ड-95 की पार्षद रुकसाना सैफी ने महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शहीद अशफाक उल्ला खां चौक पर लगभग 18 माह से खराब पड़े म्यूजिकल फव्वारा को 15 अगस्त से पहले शुरू कराने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि यह फाउंटेन उनके अनुरोध पर निगम ने शहीद अशफाक उल्ला खां की स्मृति में लगाया था, ताकि नई पीढ़ी को उनके बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा मिल सके। फाउंटेन ठीक कराने के लिए पूर्व में भी निगम अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी। पार्षद ने म्यूजिकल फाउंटेन को ठीक कराने की मांग की। साथ ही चौक को रोशनी, राष्ट्रीय ध्वज और फूलों से सजाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...