बेगुसराय, सितम्बर 11 -- गढ़हरा(बरौनी। जिला के म्यूजिकल कलाकार अपने बीच के साथी कलाकार समस्तीपुर निवासी पैड वादक चिंटू कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शोकाकुल हैं। स्थानीय कलाकार रणधीर कुमार साह माही ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। कहा कि चिंटू कुमार एक अच्छे कलाकार के साथ ही एक नेक दिल इंसान भी थे। उनकी कमी बहुत खलेगी। वे अपने पीछे एक बेटी व पत्नी को छोड़ गए। जिला कलाकार संघ के अध्यक्ष अभिषेक उज्जवल, सचिव रूपेश कुमार बाबुल, कोषाध्यक्ष मनोज राज आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...