बदायूं, सितम्बर 29 -- बदायूं। अलापुर क्षेत्र के म्याऊं सब स्टेशन मंशा नगला फिटर पर एक बार फिर तार चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित का कहना है कि अगस्त में भी 2100 मीटर तार चोरी हुआ था, लेकिन कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा चोरी के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। फर्रूखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा खास गांव के रहने वाले देवकांत शुक्ला की फर्म यहां फीटर सेफरेशन का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को स्टोर पर रखा रेविट वायर चोरी हो गया था। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 28 सितंबर की रात को चोरों ने फिर वारदात को अंजाम देकर लाइन से तार काटकर चोरी कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि अगस्त की वारदात के बाद भी ठोस कदम न उठने से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। वहीं ताजा मामल...