मुरादाबाद, अगस्त 31 -- किसान इंटर कॉलेज में इंटरनेशनल ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट मौहम्मद कैफ के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। जहां कॉलेज प्रशासक आरिफ पाशा एडवोकेट की ओर से उन्हें किसान रत्न का प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट की। आरिफ पाशा ने कहा कि कैफ की ओर से रशिया से गोल्ड मेडल जीतकर भारत लाना सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कैफ के पिता डॉ नफीस अहमद व माता अफरोज जहां और कैफ के बड़े भाई सोशल एक्टिविस्ट नोमान जमाल को भी बेज लगाकर उनका स्वागत किया। वहीं मोहम्मद कैफ ने मोहम्मद आरिफ पाशा व आईटीएम ग्रुप के चेयरमैन बाबू शरफुद्दीन पाशा व अन्य लोगों का धन्यवाद दिया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रियासतुल्लाह उस्मानी आईटीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ उजैर अली सरफराज अली ,माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय के तहसील अध्यक्ष अमर सि...