नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के रायबरेली जिले में मौसेरे भाई ने प्रेम प्रसंग के बाद शादी इनकार कर दिया है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपने प्रेमी मौसेरे भाई पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता प्रेमिका का आरोप है कि उसका उसके मौसेरे भाई से काफी समय से लव अफेयर चल रहा था। वह उसके साथ शादी करने के लिए राजी था, लेकिन अचानक उसने बहन लगने की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद थाने में दाे पक्षों में शादी की सहमति बन गई। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का मौसेरी बहन से मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ गया और युवक से शादी करने के सपने संजोने लगी, लेकिन ...