लोहरदगा, जुलाई 7 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड के हनहट गांव में घूरती रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र नौ दिनों से मौसी बाड़ी में थे। रविावर को विधिवत पूजन हुई, इसके बाद सुशोभित रथ पर भगवान विराजमान होकर मौसी बाड़ी से मुख्य मंदिर पहुंचे। भगवान के रथ को खींचने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सहयोग किया। इस अवसर पर लगानेवाले मेले में आस -पास के हनहट, खरता, गितिलगढ़, टाटी, गणेशपुर, लालमतिया, तोड़ांग गांव के लोग मेले में शामिल हुए। हलांकी बारिश होने से परेशानी हुई, फिर भी महिलाएं और बच्चे काफी उत्साहित दिखे। आयोजन में अरुण साहू, विकास भगत, धनेश्वर महतो, विनोद सिंह, गोविंद महतो, मोहन साहू, श्याम सुंदर उरांव आदि लोगों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...