शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार में चिनौर गांव के युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बहन 11 फरवरी की सुबह मौसी के घर शाहबाद जिला हरदोई जाने के लिए निकली थी जब तीन बजे फोन किया तो बहन मौसी के घर नहीं पहुंची। तब हमने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 फरवरी को लिखवाई थी। अब पता चला कि मोहल्ले का एक युवक भी उसी दिन से गायब चल रहा है। आरोप है कि वह युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहन को बहला फुसलाकर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...