फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- मौसा का फोन आने पर एक पिता ने अपनी पत्नी को को साथ लेकर उनके घर जन्माष्टमी मनाने के लिए चली गई। जन्माष्टमी से पहले ही उसकी बेटी को मौसा का बेटा ही बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। सभी जगह तलाश कर पर भी बेटी का पता न चलने पर युवती के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना दक्षिण के नगला भाऊ में रहने वाले पीड़ित पिता का कहना है कि उसके मौसा कांता प्रसाद गली नंबर चार टॉवर वाली गली हिमायूंपुर में रहते हैं। आरोप है कि मौसा का फोन आया था कि जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए बच्चों को भेज दो। पत्नी, बेटी एवं बेटे को उसने मौसा के घर पर भेज दिया। इधर वहां से मौसा का लड़का विजय युवती को बहलाकर ले गया है। पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जजांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...