वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। धूप निकलने से शनिवार को गलन ने वातावरण से अपने पांव खींच लिए। अगले एक-दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के बाद मौसम में यूटर्न आएगा और कड़ाके की सर्दी फिर से लौट सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार पाकिस्तान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के पंजाब और हरियाणा के रास्ते आगे बढ़ने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है। पछुआ हवाओं में नमी का स्तर घटने से पश्चिमी से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वाराणसी में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़कर 22.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है। वहीं, ला-नीन...