नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में गुरुवार को दिन में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में तेज धूप और दोपहर बाद कई इलाकों मे काले घने बादल छाए रहे जबकि अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा यह सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। राजधानी में सबसे अधिक बारिश आयानगर में 12.5 मिमी दर्ज की गई। जबकि सफदरजंग और पालम इलाके में 6.6 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 ...