पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार की सुबह अचानक वर्षा हो गई जिसके कारण एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं मक्का के किसानों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि दिनभर मौसम सामान्य रहा और तापमान भी सामान्य रहा। बरसात के कारण सुबह की आद्रता 90 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 62 फ़ीसदी रही। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को 15 मिलीमीटर वर्षा हुई। पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ------------ -बरसात से जम गया रोड पर पानी:- -पिछले तीन-चार दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही वर्षा से न सिर्फ ग्रामीण इलाके के किसानों की परेशानी बढ़ी है बल्कि शहरी इलाके में अधिकांश जगहों पर रोड पर भी पानी जम गया और लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। ...