इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- इटावा, संवाददाता । खरीफ की फसल की कटाई के बाद अब किसान रवि की फसल की तैयारी में जुट गये हैं। इस समय मौसम अनुकूल है , हालांकि अक्टूबर के अंत में बेमौसम बरसात से किसान परेशान हुए थे। अक्टूबर के बाद से मौसम अनुकूल हुआ है और अब किसान रवि की फसल की तैयारी में जुट गए है। आलू भी खेतों में रखा जा रहा है । हल्की धूप और हल्की ठंडक को मौसम के लिए अनुकूल माना जा रहा है। जिले में करीब 1लाख 16000 हेक्टेयर में रवि की फसल बोई जाएगी और इसके लिए किसान तैयारी में जुट गए हैं। किसान दुआ कर रहे हैं की मौसम अनुकूल बना रहे तो फिर सभी की फसल में भी उनकी पैदावार अच्छी हो जाएगी। जिला प्रशासन का दावा है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद भी उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...