हाथरस, जून 11 -- बिजली संकट: मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रहा बिजली संकट मिल-कारखानों से लेकर घरेलू काम-काज रहे ठप, एसी, कूलर और पंखा बिना बिजली बने रहे शोपीस हाथरस। भीषण गर्मी के दिनों में शहर से लेकर देहात क्षेत्र में हो रही तबाड़-तोड़ बिजली कटौती से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा। मंगलवार को शहर के कई इलाकों में पांच घंटे तक बिजली संकट बना रहा। जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के काम-काज ठप रहे। बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा। दोपहर बाद इन्वर्टर भी दम तोड़ गए। इससे प्रचंड गर्मी में बुजुर्ग और बच्चों की परेशानी और बढ़ ई। शहर के मथुरा रोड ओढ़पुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से निर्गत बीसीएम फीडर पर मंगलवार को आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत ज...