हाथरस, जून 11 -- स्वास्थ्य: -जिला अस्पताल में दोपहर में एक घंटे तक बिजली न आने से मरीजों ने झेली परेशानी -अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन सहित अन्य जांच नहीं हुईं, मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज फोटो- हाथरस, संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ ही विद्युत लाइन और उपकरण दम तोड़ते जा रहे हैं। मंगलवार की दोपहर को बागला संयुक्त जिला अस्पताल की लाइन में फॉल्ट हो गया, जिसके चलते अस्पताल परिसर की लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रहने से अंधेरा पसरा रहा। बिजली गुल होने से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जांच सेवा प्रभावित रही। भीषण गर्मी में मरीजा, तीमारदार और चिकित्सकों का हाल बेहाल रहा। ओपीडी में चिकित्सक टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते देखे गए। मंगलवार दोपहर को बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की लंबी-लंबी कतारें लगी ...