हापुड़, फरवरी 28 -- मौसम में गर्माहट इस बार 14 जनवरी को आई तो फसल चक्र पर दुष्प्रभाव दिखाई देने लगे हैं। इस बार गेहूं की पत्ती पीली पड़ रही है और पौधा छोटा रह गया है। जनवरी में पहली बार आम के पेड़ पर बैर आ गया गया था। फरवरी का आधा महीना जाने पर अधिकतर आम के पेड़ों पर बौर आ गया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी के महीने में आया बौर समय से ही नीचे गिर जाएगा। हालांकि जो 24 फरवरी के बाद जो आम पर बौर आ रहा हैं वह ठीक रहेगा। फसल चक्र में गड़बड़ी से किसानों के होश उड़ रहे हैं। समय से पहले मौसम की गर्माहट आम-गेहूं की सेहत को प्रभावित कर रही है। क्योंकि आम का बौर समय से पहले आकर एक बार नीचे गिर सकता है। मौसम का गरम होता मिजाज गेहूं की सेहत पर भारी पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से सामान्य से अधिक तापमान से कृषि वैज्ञानिकों और नीति नियामकों के ...