फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- सिवारा। इलाके में लगातार दो दिनों से आंधी के साथ बरसात होने से अन्नदाताओं की धुकधुकी जरुर बढ़ी थी। रविवार शाम को भी आंधी आने के बाद बूंदाबांदी का खतरा मडराता दिखा। बूंदाबांदी न होने से खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसलों के साथ किसानो को भारी सकून मिला। सोमवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रही। ऐसे में कस्बा सहित कटरी व तराई क्षेत्र कहे जाने वाले इलाके में गेहूं की कटाई ने पूरे जोर के साथ गति पकड़ ली है। ऐसे में तम्बाकू व लहसन की भी फसलें किसानों के खेतों या खलिहान में है। जिनकी चिंता सबको सता रही है। लोग उनके लिए हरसंभव पॉलीथिन आदि से ढककर बचाव की जुगत कर रहे थे। क्योंकि मौसम का मिजाज खराब था। अन्नदाताओं ने बताया कि सभी को अपनी-अपनी फसलों की चिंताएं सताती रहती है। कि कहीं पुनः मौसम खराब होकर बरसात न हो जाए...