आगरा, दिसम्बर 25 -- जनपद में लगातार पड़ रही सर्दी से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भी राहत मिलने वाली नहीं हैं। क्रिसमस व नववर्ष से पूर्व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने की वजह से लोगों को सर्द मौसम गलन का एहसास कराएगा। विगत दो दिनों में दिन के समय मौसम साफ रहने के बाबजूद भी जिला अस्पताल में वायरल व अस्थमा के रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है। प्रदूषण की वजह से अस्थमा के रोगियों की सांस फूल रही है। बुधवार को भी दिन के समय मौसम साफ रहा। शाम होते ही लोगों को गलनभरी सर्दी का एहसास हुआ तो सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव के सामने बैठे दिखे। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी का लोगों को सामना करना पड़ेगा। दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहेगा। न्यूनतम तापमान भी छह डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। ऐसे में क्रिसमस...