हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। शहर का मौसम बीते दिनों की बारिश से उमसभरा हो गया है। मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबादी ने उमस को और अधिक बढ़ा दिया। वहीं बीते दिनों से हो रही बारिश का असर तापमान में भी दिखने लगा है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...