भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को दिन के अधिकांश समय में बादल छाए रहे तो वहीं पूर्वाह्न 11 बजे शहर में कहीं रिमझिम फुहार तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके अलावा दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे से लेकर दो बजे के बीच विश्वविद्यालय समेत आधे शहर में बारिश हुई तो वहीं आधे शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी। बाकी समय उमस व गर्मी लोगों के पसीने निकालती रही। भारतीय मौसम विभाग ने जहां शनिवार से लेकर सोमवार तक के मौसम के येलो अलर्ट तो मंगलवार के मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जहां गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी तो वहीं बिजली गिर सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस व ...