रांची, नवम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार को दिन के 11 बजे से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड स्थित केंद्र के कार्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए होने वाले कार्यक्रम में आईआईएसएफ 2025 को लेकर प्रोमो वीडियो एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान से समृद्धि विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। केंद्र के वरीय मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...