महाराजगंज, अगस्त 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में मौसम का उठापथक अभी जारी है। शुक्रवार को पूरा दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह में जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। वहीं दोपहर में हल्की धूप निकलने पर पारा चढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच गया। शुक्रवार को आसमान में बदली के बाद दोपहर में हल्की धूप की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रहे। दिन में सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम ने लोगों को अधिक परेशान नहीं किया। इसी बीच हल्की बारिश होने से मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया। लेकिन जैसे ही दोपहर में हल्की धूप निकली लोगों की परेशानी एका-एक बढ़ गई। कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली के वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि अगस्त महीने में मौसम का उठा पठक अ...