सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शनिवार को दिन भर तेज धूप से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। बारिश होने के कारण मौसम सुहावना हो गया। जिससे लोगों को गर्मी में राहत महसुस हुई। इधर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में हुई बारिश से खेती को कोई नुकसान नहीं होगा। इधर किसानो ने आंधी तूफान चलने की आशंका पर चिंता व्यक्त की है। किसानों ने कहा कि आंधी तूफान चलने से आम और लीची को कुछ नुकसान पहुंच सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...