बरेली, अक्टूबर 6 -- मौसम में हो रहे बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव का असर सेहत पर पड़ रहा है। बुखार, खांसी-जुकाम के साथ ही त्वचा संबंधी बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 4100 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें त्वचा की बीमारी वाले मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। बीते दिनों हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है लेकिन दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी-उमस परेशान कर रही है। मौसम के करवट लेने से बुखार, खांसी, पेट की बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को स्वास्थ्य मेले में 290 बुखार के मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें लक्षण वाले मरीजों की मलेरिया जांच की गई। जिले मे मलेरिया मरीजो की संख्या 1800 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य ...