रुडकी, फरवरी 21 -- मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण गन्ने की बसंत कालीन बुवाई का कार्य प्रभावित हो गया है। फरवरी के मध्य से लेकर मार्च के अंत तक बसंत कालीन गन्ने की बुवाई की जाती है। इस दौरान की जाने वाली गन्ना बुवाई तापक्रम के अनुकूल मानी जाती है। जिसके उत्पादन के लिहाज से परिणाम बेहद अच्छे होते हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम में गर्माहाट होने के बाद गन्ने की बुवाई कार्य में तेजी आ गई थी। किसान रतन सिंह, श्रवण कुमार ने बताया कि गन्ने की बुवाई के लिए खेत को तैयार कर लिया गया था। लेकिन मौसम बदल जाने से फिलहाल उन्होंने गन्ना बुवाई का कार्य टाल दिया है। अब मौसम साफ होने के बाद ही गन्ना बुवाई की जाएगी। किसान आदित्य सिंह, इंद्र सिंह, किशनपाल, पप्पू आदि ने बताया कि जमीन पर गन्ने की बुवाई करने के तुरंत बाद बारिश हो जाती है तो इससे फसल के जमाव पर गह...