भभुआ, मार्च 3 -- (पैनल) अधौरा। प्रखंड में मौसम में बदलाव होने लगा है। दिन में जेठ मास की तरह तीखी धूप निकल रही है और रात में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। ऐसे मौसम में लोग अक्सर लापरवाही दिखाते हैं, जिससे वह बीमार होने लगे हैं। इस तरह के मौसम में ग्रामीण खांसी, बुखार, सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं। जमुना उरांव व अयोध्या खरवार ने बताया कि मौसम में बदलाव होने से तबीयत खराब होने लगी है। सड़क पर फेंक रहे सड़े-गले फल व सब्जियां भभुआ। शहर के दुकानदार सड़े-गले फल व सब्जियां सड़क पर फेंक रहे हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। वाहनों के टायर के दबाव, राहगीरों के आने-जाने से उक्त चीजें इधर-उधर चली जा रही हैं। जब उसका उठाव नहीं हो पाता है तब एक-दो दिनों बाद उसमें दुर्गंध निकलने लगती है, जिससे परेशानी होती है। पैर फिसलकर गिरने और चोटिल होने की आ...