भभुआ, नवम्बर 12 -- भगवानपुर। प्रखंड में तेजी से बदल रहे मौसम के कारण लोग बीमार होने लगे हैं। दोपहर में धूप और सुबह-शाम में बह रही ठंडी हवा से लोग असहज महसूस करने लगे हैं। लोग यह सोंचकर गरम कपड़े नहीं पहन रहे हैं कि अभी ठंड शुरू नहीं हुई है। लेकिन, आमजन सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं। भागवत सिंह ने बताया की अब सुबह-शाम में ठंड पड़ने लगी है। धूप तो निकल रही है, लेकिन उसमें ताप का असर नहीं दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में विकास का असर भारी भगवानपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड में विकास का असर देखा गया। हाल के दिनों में महिलाओं को 10 हजार रुपया, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन राशि में वृद्धि सहित प्रखंड में नल-जल, गली-नाली, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा आदि के क्षेत्र में काम किए जाने के मुद्दे के अलावा परिवर्तन का मुद्दा भी हावी...