सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- शिवहर। मौसम बदल रहा है। दिन में गर्मी का एहसास तो सुबह व शाम में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा की जा अनदेखी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि दिन में धूप की गर्मी को देखकर लोग घर से निकलने से पहले बिना गर्म कपड़े के ही निकल पड़ते हैं। जबकि देर शाम लौटने के दौरान लोगों को ठंड का एहसास होता है। ऐसे में बीमार होना स्वाभाविक है। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में मरीजों के संख्या में जहां इजाफा हो रही है। वहीं दूसरी ओर बीमार मरीजों में अधिकांश सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। बाइक से यात्रा करने के दौरान गर्म कपड़ा पहनना जरूरी बाइक सवारों को यात्रा के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से निकलने से पहले लोगों ...