रामपुर, सितम्बर 23 -- दिन व रात के तापमान में इन दिनों छह से सात डिग्री सेल्सियस का अंतर ही बचा है। ऐसे मौसम में लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में इस प्रकार का बदलाव वायरल से जनित बीमारियों को जन्म देता है। साथ ही संक्रामक रोगों का खतरा भी पैदा हो जाता है। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें गांवों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। गंदगी व जलभराव से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सजगता दिखानी होगी। लोगों को चाहिए कि वे अपने घर अथवा आसपास साफ-सफाई का माहौल बनाकर रखें। फ्रिज, कूलर आदि में जमा पानी की सफाई करते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...