फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना है। शहर के लोगों को सुबह-शाम ठंड लगने के साथ दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा है। इससे लोग वायरल बुखार के भी शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में बुखार, सर्दी, खांसी आदि के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा चिकित्सक आमजनों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ बारिश की संभावना जता रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह आसामन में बादल छाए रहे। साथ ही रफ्तार शून्य रहने के बावजूद हवा में नमीं की मात्रा 25 फीसदी से अधिक रही। इससे लोगों को सुबह के समय ठंडक का अहसास हुआ। लेकिन सुबह करीब नौ बजे बाद बादल के छंटने से धूप में गर्माहट ब...