कौशाम्बी, मई 31 -- जिले में शनिवार को मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिली। हालांकि, डॉक्टरों ने मौसम में परिवर्तन को सेहत के लिए खतरनाक बताया है। शनिवार को सुबह से ही सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का सिलसिला चला। बादलों के डेरा डाले रहने से पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी। दोपहर को धूप निकली भी तो उसमें पहले जैसी तपिश नहीं थी। शाम को जिले के करारी, मंझनपुर, सिराथू, पश्चिमशरीरा, चायल आदि क्षेत्रों में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम फुहारें भी गिरीं। इसके बाद मौसम काफी हद तक ठंडा हो गया। बारिश 20 मिनट से ज्यादा देर तक कहीं भी नहीं हुई। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके शुक्ला का कहना है कि इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। मामूली लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...