बेगुसराय, मई 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मौसम में हो रहे अचानक बदलाव को लेकर किसान सतर्क रहें और अपने विभिन्न फसलों की विशेष निगरानी करते रहें। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम पाल ने यह सलाह किसानों को दिया है। प्रधान कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि किसान बदलते मौषम का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने इस मौषम में किसानों को अपने खेतों में राजेंद्र किस्म का ओल लगाने की सलाह दी है। ओल लगाने से पहले इसके टुकड़े कर ट्राइकोडर्मा मिरिडी 5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी के घोल को गोबर के घोल में मिला दें,फिर इसे खेत में लगा दें। प्रधान कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मौषम के बदलाव से लत्तर वाली सब्जी के पौधों में कीट लग जाते हैं जिससे सब्जी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और फल खराब हो जाता है। उन्होंने लौकी,नेनुआ,करैला, खीरा जैसी...