बदायूं, अक्टूबर 3 -- मौसम में बदलाव के बाद भी बिजली संकट कम होने के नाम नहीं ले रहा है। इससे लोग खासे परेशान हैं। कहीं ओवरलोडिंग के कारण तो कहीं लाइनों में फॉल्ट के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी बिजली संकट से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। पिछले करीब 15 दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। बुधवार सुबह से निकली चटक धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को भी कमोवेश यही स्थिति बनी रही। सुबह को चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर बाद बादलों की लुकाछिपी से गर्मी कुछ कम हुई। इसके साथ ही बुधवार से गुरुवार तक शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कार्यशाला बिजलीघर के पुराना एआरटीओ दफ्तर के पास लगा ट्रांसफार्मर अ...