गौरीगंज, नवम्बर 13 -- अमेठी। संवाददाता बदलते मौसम का लोगों की सेहत पर तेजी से असर पड़ रहा है। सुबह शाम के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी पर इन दिनों मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का मानना है कि सुबह-शाम की ठंडक और दिन में धूप से शरीर का तापमान असंतुलित हो रहा है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ रही है। वहीं अस्पतालों में भीड़ के चलते मरीजों को निशुल्क दवा व जांच आदि सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला अस्पताल के ही आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन 1200 से 1400 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। युवाओं के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों में निमोनिया, ...