बहराइच, फरवरी 20 -- बाबागंज। मौसम परिवर्तन से सर्दी जुकाम,डायरिया, कोल्ड डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले अधिकतर मरीज इन्हीं बीमारियों से पीड़ित मिल रहे हैं। अधीक्षक डा. आरएन वर्मा के मुताबिक प्रतिदिन ओपीडी की संख्या औसतन 400 तक पहुंच रही है। केंद्र पर हर समय इमरजेंसी सेवा जारी है। 30 बेड वाले इस अस्पताल में पर्याप्त रूप से उल्टी,दस्त,वायरल फीवर के मेडिसिन सहित शुगर,टीवी, एल एफटी,केएफ टी, लिपिड प्रोफाइल,एक्स-रे आदि जांच की व्यवस्था है। डा. अरविंद कुमार,डा. महेश कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आदि कर्मी मरीजों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...